नागपुर टेस्ट के पहले दिन कंगारू बल्लेबाज रविंद्र जडेजा की घूमती हुई गेंदों पर जमकर नाचते हुए नजर आए. लगभग पांच महीने बाद 22 गज की पिच पर लौटे जड्डू ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले. स्टार ऑलराउंडर ने टेस्ट के पहले ही दिन मिली सफलता के मास्टर प्लान का खुलासा किया है.
IND vs AUS: Jadeja ने की गेंद से छेड़छाड़? बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, वॉन-टिम पेन ने खड़ा किया बवाल
जडेजा ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि पिच में ज्यादा बाउंस नहीं था ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा गेंद को विकेट टू विकेट रखने की कोशिश कर रहे थे, जिससे बोल्ड या एलबीडब्ल्यू के ज्यादा चांस बनें.
जड्डू के अनुसार वह लकी भी रहे और उनका यह मास्टर प्लान एकदम सही तरीके से काम किया. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं दफा एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया.जिसके चलते पूरी कंगारू टीम पहली पारी में महज 177 रन बनाकर सिमट गई.