पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत के ऊपर प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई. हालांकि, कार्तिक को पड़ोसी मुल्क के खिलाफ मात्र एक बॉल खेलने का मौका मिला. ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल है कि क्या पंत एशिया कप 2022 के अगले मुकाबले में टीम में लौटेंगे? हर किसी को उम्मीद थी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा पंत की जगह और खेलने को लेकर अपडेट देंगे, पर स्टार ऑलराउंडर ने हर किसी को निराश किया है.
पंत को लेकर पूछे गए सवाल पर जडेजा किनारा करते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस बात की उनको बिलकुल भी जानकारी नहीं है और यह उनकी बुक के बाहर का सवाल है. जड्डू ने लगातार प्रैक्टिस और सुधार करते रहने को अपनी सफलता का असली राज बताया.
इसके साथ ही बतौर ऑलराउंडर होने वाले दबाव को लेकर पूछे गए सवाल पर जडेजा ने कहा कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो प्रेशर यकीनन आपके ऊपर रहता है. ऑलराउंडर के तौर पर खेलने पर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है और बल्ले और गेंद दोनों से मुश्किल परिस्थिति में टीम को निकालना होता है. जड्डू ने आगे कहा कि इस तरह की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने से आपको काफी कॉन्फिडेंस मिलता है और आने वाले मैचों में भी आप दमदार खेल दिखा पाते हैं.
जडेजा का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा था और उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी. एशिया कप के अगले मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत हांगकांग से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में होनी है.