रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले रविंद्र जडेजा ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. जड्डू ने 30 मिनट तक गेंदबाजी की, जबकि इतने ही समय उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाए. नेट्स में जडेजा पूरी तरह से फिट नजर दिखाई दिए.
जडेजा अपनी फिटनेस साबित करने के लिए मंगलवार से तमिलनाडु के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले में सौराष्ट्र की कप्तानी करते नजर आएंगे. स्टार ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है.