श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी लगभग तय है. 'क्रिकबज' की खबर के अनुसार जडेजा को टेस्ट से पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी टीम में जगह मिलने की संभावना है.
Sachin Tendulkar और Virat Kohli में से कौन बेहतर बल्लेबाज? मास्टर ब्लास्टर ने खुद दिया जवाब
रिपोर्ट के अनुसार जडेजा पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं और एक होटल में अपना क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं. बता दें कि लखनऊ में ही सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है.
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. हालांकि, टेस्ट के लिए वह उपलब्ध होंगे. कैरेबियाई टीम के खिलाफ आराम दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी भी तय मानी जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले एक ये दो दिन में हो सकता है. जहां भारत के नए टेस्ट कप्तान के नाम की भी घोषणा होनी है.