ICC Test Rankings: आर अश्विन को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, बुमराह को पछाड़कर बने नंबर-1 गेंदबाज

Updated : Mar 13, 2024 16:14
|
Editorji News Desk

ICC Test Rankings: भारत के स्टार स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है. दरअसल, ऑफ स्पिनर ने बुधवार को जारी गेंदबाजों की नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है.

अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजी की इस टॉप पॉजिशन को हासिल करने के साथ ही टीम के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया, जो टेस्ट में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे.

ताजा रैंकिंग में अश्विन 870 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 847 रेटिंग के साथ जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड संयुक्त रूप से मौजूद है. टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के रविंद्र जडेजा 788 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं.

बता दें कि अश्विन ने भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 24.8 की औसत से कुल 26 विकेट चटकाए थे. इस दौरान ऑफ स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट का आंकड़ा भी छुआ था. इसके अलावा अश्विन ने अनिल कुंबले को पछाड़ते हुए भारत की सरजमीं पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की भी उपलब्धि हासिल की थी.

इसके अलावा पांचवे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया. वह तालिका में शीर्ष पर काबिज केन विलियमसन से 108 रेटिंग अंक पीछे हैं. यशस्वी जायसवाल (दो स्थान के सुधार के साथ आठवें) और शुभमन गिल (11 स्थान के सुधार के साथ 20वें) भी करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे.

'चमत्कार से कम नहीं है...', क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले Rishabh Pant ने कही मन की बात

Ravichandran Ashwin

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video