टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. तमिलनाडु के बीजेपी राज्य सचिव एसजी सूर्या और उपाध्यक्ष वेंकटरमन सी ने अश्विन को उनके आवास पर यह निमंत्रण सौंपा. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रविचंद्रन अश्विन इस समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए घोषित टीम में आर अश्विन का भी नाम शामिल है. ऐसे में भारतीय टीम के साथ-साथ खुद अश्विन के लिए भी आगामी सीरीज काफी मायने रखेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के बाद अश्विन को दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, जडेजा की वापसी के चलते अश्विन इस मैच में खेलने से ही नहीं, बल्कि टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे करने से भी चूक गए थे.
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 10 और विकेट लेकर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को जल्द से जल्द छूना चाहेंगे. भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ अनिल कुंबले ही इस 500 विकेट के आंकड़े को पार सके हैं. ऐसे में अश्विन इस आंकड़े को हासिल करने सवाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं.
AUS vs WI 1st Test: जोश हेजलवुड के आगे कैरिबियाई टीम ने टेके घुटने, मैच में चटकाए कुल 9 विकेट