भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' के कारण चेन्नई के लोगों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने इलाके में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है.
तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में में 'मिचौंग' तूफान ने तबाही मचाई हुई है. चेन्नई में मंगलवार को बारिश रुक गई, लेकिन जगह-जगह काफी पानी जमा है, बिजली कटी हुई है और मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा.
Mitchell Johnson को मिली David Warner पर टिप्पणी करने की सजा! कमेंट्री पैनल से किए गए बाहर
अश्विन ने 'एक्स' पर लिखा, 'मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है. यही हालत अधिकांश इलाकों की है. पता नहीं क्या ऑप्शन बचा है.'
चेन्नई के रहने वाले अश्विन लगातार शहर की तस्वीरें और वीडियो क्लिप पोस्ट कर रहे हैं. बता दें कि तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं.