श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. शास्त्री ने कहा कि अगर आपको जीतना है तो आपको बेहतर तैयारी करनी चाहिए. पूर्व हेड कोच के अनुसार, टीम का सिलेक्शन बढ़िया हो सकता था, खासतौर पर तेज गेंदबाजों का.
IPL में अब नजर नहीं आएगा CSK का चिन्ना थाला, Suresh Raina ने किया सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान
उन्होंने कहा कि आप यहां की कंडिशंस को जानते थे और आपको पता था कि इधर स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ भी नहीं है. इस बात ने मुझे काफी हैरान किया कि आप सिर्फ चार फास्ट बॉलर्स के साथ इधर आए, जिसमें हार्दिक का नाम भी शामिल था. आपको एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की आवश्यकता थी. शमी का घर बैठकर आराम करना मेरी समझ से परे है. इतने शानदार आईपीएल सीजन के बाद उनको टीम में जगह ना बना पाना थोड़ा चौंकाने वाला है. जाहिर तौर पर मैं कुछ अलग देख रहा हूं.
शमी का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शानदार रहा था. शमी ने 16 मैचों में कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे और गुजरात को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था.
एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया अपने पहले दोनों मैच गंवा चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. टीम को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को खेलना है.