टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भारत की टी-20 टीम के लिए नए कप्तान नियुक्त करने के फेवर में हैं. शास्त्री का कहना है कि इस फॉर्मेट में नया कप्तान खोजना कोई घाटे का सौदा नहीं है.
'प्राइम वीडियो' के साथ बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, 'क्योंकि इतने ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है, ऐसे में एक खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल काम है. अगर रोहित टेस्ट और वनडे में टीम की बागडोर संभाल रहे हैं, तो नया टी-20 कप्तान ढूंढने में कोई नुकसान नहीं है और अगर उसका नाम हार्दिक पांड्या है तो बिलकुल होना चाहिए.'
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में इस ओर इशारा किया था कि वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारत की टीम टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से पैक रहेगी. जिसका शास्त्री ने भी समर्थन किया है. शास्त्री का कहना है कि आगे बढ़ते हुए टीम का यही मंत्रा होना भी चाहिए और युवा खिलाड़ियों के रोल की पहचान करनी चाहिए, जो बिना डरे और भार लिए इस तरह की क्रिकेट खेल सकते हैं.