वनडे क्रिकेट के भविष्य को बचाने के लिए भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अहम सुझाव दिया है. शास्त्री का कहना है कि एकदिवसीय क्रिकेट को बचाने के लिए इसको 50 ओवर की जगह 40-40 ओवर का कर देना चाहिए.
पूर्व हेड कोच ने कहा, 'हमने जब 1983 में वर्ल्ड कप जीता था, तो इसका फॉर्मेट 60 ओवर का था. इसके बाद लोगों का आकर्षण कम होने लगा और इस वजह से वनडे को 50 ओवर का कर दिया गया.मुझे लगता है कि अब टाइम आ गया है कि इसे 40-40 ओवर का कर देना चाहिए. वक्त के साथ बदलना जरूरी है, फॉर्मेट को घटाना चाहिए.'