विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाया. हालांकि, इन दोनों के दामन पर बस एक दाग यह रहा कि कोच-कप्तान की यह जोड़ी टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सकी. ऐसा ही एक सवाल रिपोर्टर ने शास्त्री से दागा जब वह टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बातचीत कर रहे थे. पूर्व हेड कोच को यह सवाल बिलकुल भी रास नहीं आया और वह भड़क गए.
शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया T20 World Cup 2022 में भारत-पाकिस्तान में से किसकी होगी जीत
शास्त्री ने कहा कि गांगुली, कुंबले जैसे खिलाड़ी भी एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके, जबकि सचिन ने छह विश्व कप खेलने के बाद एक वर्ल्ड कप जीता.
उन्होंने कहा कि भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले महज दो ही कप्तान रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी कप्तानों की अगुवाई में टीम बढ़िया नहीं खेली या वह खिलाड़ी खराब रहे.
टीम इंडिया को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व हेड कोच ने कहा कि आप पिछले पांच साल से नंबर वन टीम हैं कुछ भी गलत नहीं है. आप हर मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सकते हैं. आखिरी पांच साल में अगर आपका जीत प्रतिशत 65 का है तो आपको चिंता करने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि इतनी निरंतरता के साथ शायद ही कोई टीम इस समय खेल रही होगी.