भारत के रवि बिश्नोई कमाल की उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया के नंबर वन टी-20 गेंदबाज बन गए हैं. 23 साल के लेग स्पिनर ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान को पीछे छोड़ा.
बिश्नोई को हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया था, जहां उन्होंने पांच मैचों में 9 विकेट झटके थे. बिश्नोई पिछले सप्ताह रैंकिंग में 665 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर थे.
लेकिन अब उनके 699 प्वॉइंट्स हैं, जो राशिद खान से सात प्वॉइंट्स ज्यादा हैं. इसके साथ ही अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 4-1 से जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव नंबर वन टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं.