टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं और अब वह रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की ओर खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई को अगला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेलना है और इसमें अय्यर भी नजर आएंगे. अय्यर चोटिल होने की वजह से मुंबई के पिछले दो रणजी मैच नहीं खेल पाए थे.
तनुष कोटियन और तुषार देशपांडे ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, अपने नाम किया महारिकॉर्ड
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने खुद सेमीफाइनल मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. हालांकि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच के लिए श्रेयस ने खुद को फिट नहीं बताया था, लेकिन अब नेशनल क्रिकेट अकैडमी ने क्लियर कर दिया है कि अय्यर खेलने के लिए फिट हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद अय्यर को अगले तीन मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था. अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 26 की औसत से सिर्फ 104 रन ही बना पाए. यही नहीं, अय्यर पिछली 12 पारियों में एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हैं.