पिछले साल कोरोना के चलते रद्द होने के बाद रणजी ट्रॉफी की दो साल बाद वापसी होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट की सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 17 फरवरी से होगी.
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे Shreyas Iyer, टीम ने किया ऐलान
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सौराष्ट्र और 41 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी मुंबई के बीच होगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि इस मैच में रहाणे और पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. दोनों बल्लेबाज अपनी खोई हुई फॉर्म को पाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
गौरतलब है देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले रणजी ट्रॉफी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन केस कम होने पर बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को कराने का फैसला किया. टूर्नामेंट 9 जगह तैयार किए गए बायो-बबल के अंदर खेला जाएगा और खिलाड़ियों को 5 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा. पहले राउंड की शुरुआत से पहले प्लेयर्स को प्रैक्टिस के लिए दो दिन का ही समय मिलेगा.