एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय रिपोर्टर से बदसलूकी करने पर पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने अब सफाई पेश की है. रमीज ने पाकिस्तान क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि इंडियन रिपोर्टर ने वह सवाल उकसाने के इरादे से पूछा था.
उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकार का सवाल करने का इरादा गलत था. रमीज के अनुसार उनका प्वॉइंट यही था कि रिपोर्टर ने पूछा कि सभी पाकिस्तान फैन्स एशिया कप का फाइनल हारने से नाराज थे, तो वह पत्रकार से जानना चाहते थे कि उन्हें दूसरे एरिया में बैठकर यह कैसे पता था.
पीसीबी चैयरमैन के मुताबिक यह भड़काऊ बयानबाजी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक घटना थी और इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय रिपोर्टर ने पाकिस्तान की हार पर रमीज से पूछा था कि पाकिस्तानी फैन्स इस करारी हार से काफी नाखुश हैं और उनके लिए वह क्या मैसेज देना चाहते हैं. इस पर रमीज राजा आगबबूला हो गए थे और उन्होंने रिपोर्टर का फोन तक छीन लिया था.