IPL : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली का दौर भी शुरू हो गया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड हुआ है.
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ट्रेड स्वैप के जरिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) में चले गए हैं. जबकि LSG के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अवेश खान अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आवेश भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं.
बता दें कि LSG ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में आवेश खान को 10 करोड़ खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त को खरीदने के लिए कुल 7.75 करोड़ का खर्च किए थे. ऐसे में अब आगामी सीजन में दोनों खिलाड़ी जब अपनी पहले वाली टीम के खिलाफ खेलेंगे तो उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होगी.