IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट कैप सौंपी. इसके साथ ही द्रविड़ ने आकाश दीप के संघर्षों को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही.
राहुल द्रविड़ ने आकाशदीप को लेकर कहा, "आकाश आपकी जो जर्नी शुरू हुई है एक छोटे से गांव से उस जर्नी में आपने बहुत कष्ठ सहन किए हैं, बहुत मेहनत की है. कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. 2007 विश्व कप से इंस्पायर होकर आप अपने गांव से आप क्रिकेट खेलने के लिए अकेले दिल्ली गए. दिल्ली में अकेले रहे, पर आपका वहां नहीं हुआ. आप वहां से बंगाल गए, कोलकाता गए. आपने डोमेस्टिक क्रिकेट खेल, वहां अच्छा प्रदर्शन किया. आपकी पूरी जर्नी घूमकर आपके गांव के पास रांची में आई है. यहां पर आपको इंडिया कैप मिलने वाला है. बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मम्मी यहां पर हैं, परिवार के कुछ लोग यहां पर हैं."
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, "दुख की बात यह है कि आपके पिता जी नहीं रहे, आपके बड़े भाई नहीं रहे. वो जहां पर भी हैं, ऊपर से आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. हमारी टीम भी आपको शुभकामनाएं देती है. इस मैच का आनंद लो. यहां तक पहुंचने के लिए आपने बहुत मेहनत की है और आपका सपना भी यही रहा है. हमें खुशी हो रही है कि अपने के इस सपने को साकार होने में हम आपके साथ हैं. इन 5 दिनों को और पूरे करियर का इंजॉय करो."
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में पिछड़ी इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, लेग स्पिनर रेहान अहमद अचानक लौटे घर