टीम इंडिया के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे हारने पर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हुई थी. इस पर भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने आलोचकों पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी वजह या तर्क के कप्तान और कोच की आलोचना कर रहे हैं.
ASHES 2023: स्लो ओवर रेट के लिए AUS पर लगा तगड़ा जुर्माना, उस्मान ख्वाजा ने ICC को सुनाई खरी-खरी
अश्विन ने दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, 'हमारे पास इस समय काफी इंजर्ड खिलाड़ी हैं. मैनेजमेंट अलग-अलग खिलाड़ियों को इसलिए आजमा रही है क्योंकि वह जानती है कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उन पर क्या गुजरी थी. हमारे पास रवींद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह नहीं थे और हमारे पास ज्यादा तेज गेंदबाज भी नहीं थे. इसलिए हम वनडे वर्ल्ड कप से पहले अलग-अलग विकल्प आजमा रहे हैं.'