CSK में हुई आर अश्विन की वापसी, युवा खिलाड़ियों की पलटेंगे तकदीर; टीम के CEO ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Updated : Jun 05, 2024 20:01
|
PTI

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) हाई परफॉर्मेंस सेंटर की कमान संभालने के लिए तैयार हैं, जिससे संभवत: उस फ्रेंचाइजी में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा जिसने उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान दिलाई. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि अश्विन केंद्र के साथ-साथ भारत और विदेशों में टीम की विभिन्न अकैडिमियों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्होंने कहा, 'अश्विन भारत और तमिलनाडु के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उनकी उपस्थिति से हाई परफॉर्मेंस केंद्र और हमारी अकैडिमियों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.'

T20 WC 2024: दूसरे खिताब पर होगी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें, जानें टीम का फुल स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत व कमजोरी

यह केंद्र चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित है. सैंतीस साल के अश्विन हाल ही में अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में 2009 से 2015 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे थे. आईपीएल के लिए इस साल बड़ी नीलामी होनी है और ऐसे में अगर अश्विन बोली का हिस्सा होते हैं तो सीएसके उन्हें अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश कर सकती है.

अश्विन 2022 से राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य है. आईपीएल नीलामी में अश्विन को टीम से जोड़ने के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथ ने कहा, 'नीलामी में चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती हैं. हम इस बारे में तब देखेंगे.'

सीएसके के करिश्माई खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथ ने कहा,  'इस बारे में सिर्फ वही कोई फैसला ले सकते हैं. हम और उनके फैन्स चाहेंगे की वह खेलें लेकिन आखिर में यह उनका फैसला ही होगा और हम उसका सम्मान करेंगे.' धोनी ने पिछले सीजन की शुरुआत में टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी.

R Ashwin

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video