साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर रविवार को इतिहास रच दिया. टीम ने सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
'जब मैं प्यार में पड़ा तब...', तलाक पर Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी
मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स के जोरदार शतक के दम पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए.
टीम के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 44 गेंद में 100 रनों की पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स संग 152 रन जोड़े.