ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बाल्मोरल कैसल में अपनी अंतिम साल ली. इस दुखद खबर के आने से ठीक पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाते हुए लंबे इंतजार को खत्म किया. कोहली को महारानी एलिजाबेथ से एक बार मुलाकात करने का मौका मिला.
इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप से पहले महारानी एलिजाबेथ ने 10 देशों के कप्तान को मिलने बुलाया था, जिसमें कोहली भी शामिल थे. इसके साथ ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी एलिजाबेथ से एक दफा मुलाकात की. सचिन 1999 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के मोइन अली और जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक के साथ बाल्मोरल पैलेस पहुंचे थे, जहां ब्रिटेन की क्वीन ने रिसेप्शन का आयोजन किया था.