PCB को मिला नया चेयरमैन, सर्वसम्मति से सैयद मोहसिन रजा नकवी बने अध्यक्ष

Updated : Feb 06, 2024 20:05
|
PTI

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को सर्वसम्मति से अनुभवी प्रशासक सैयद मोहसिन रजा नकवी को तीन साल के कार्यकाल के लिए अपना चेयरमैन नियुक्त किया. अध्यक्ष का चुनाव लाहौर में नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में 'बोर्ड ऑफ गवर्नर्स' (बीओजी) की एक विशेष बैठक में हुआ.

पीसीबी की वेबसाइट से नकवी ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर मैं बेहद सम्मानित और आभारी महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझ पर दिखाए गए भरोसे और आत्मविश्वास के लिए मैं आभारी हूं. मैं देश में खेल के स्तर को सुधारने और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशासन में पेशेवरपन लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.'

पाकिस्तान के मीडिया दिग्गज 45 साल के नकवी पीसीबी के 37वें पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. वह पंजाब राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा पीसीबी के पिछले पूर्णकालिक अध्यक्ष थे. रमीज को राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण एक साल के कार्यकाल के बाद दिसंबर 2022 में बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद नजम सेठी और जका अशरफ ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पद संभाला.

पाकिस्तान की टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. ऐसे में नकवी के सामने कई चुनौतियां हैं. भारत में हुए वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी. टीम को इसके बाद शान मसूद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 जबकि शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

PCB

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video