1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका तब लगा जब भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के प्रैक्टिस मैच खेलने पर सवाल खड़ा हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
BCCI के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान इस बात पर मुहर भी लगाई, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब वह ठीक हो गए हैं.
यह इंडियन टीम मैनेजमेंट और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है क्योंकि लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कोहली के खेलने पर प्रश्न चिन्ह बना हुआ है क्योंकि मेडिकल सलाह के मुताबिक कोविड-19 से उबरने के बाद खिलाड़ियों को ओवरलोडिंग से बचना चाहिए.
विराट जिन्होंने IPL के बाद ब्रेक लिया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में भाग नहीं लिया था, 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं.