पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि धोनी शायद कुछ और समय के लिए भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते थे लेकिन उहोंने सही समय पर संन्यास लेने का फैसला किया.
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने कहा, 'अगर धोनी चाहते तो अपने प्रदर्शन को देखते हुए अभी भी वो भारत के लिए खेल सकते थे. लेकिन, उन्होंने सही समय पर संन्यास लिया और इसीलिए धोनी धोनी हैं. मुझे लगता है कि वो अगले साल और मजबूती से वापसी करेंगे.'
एमएस धोनी के फैन्स के लिए गुड न्यूज, मुंबई के अस्पताल में हुई घुटने की सफल सर्जरी
अकरम ने आगे कहा, 'वो शारीरिक रूप से फिट हैं और आईपीएल 2023 में किसी भी मैच में बाहर नहीं बैठे. एक उम्र के बाद वापसी करना मुश्किल होता है. लेकिन, धोनी को जानता हूं अगर वो जुनून अब भी है तो वो ट्रेनिंग करेंगे. मैच अभ्यास बहुत जरूरी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो जानता है कि वो क्या कर रहा है.'