पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के अनुसार पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में होने वाले मुकाबले में भी भारत को हराने में सफल रहेगा. शोएब ने कहा कि हम मेलबर्न में टीम इंडिया को फिर से धूल चटाने में कामयाब रहेंगे.
IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान, लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी टीम
पूर्व गेंदबाज के अनुसार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान भारत से कई गुना ज्यादा मजबूत है. उन्होंने कहा कि जब भी यह दो देश आपस में भिड़ते हैं तो इंडियन मीडिया भारतीय टीम पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल देता है. शोएब अख्तर के मुताबिक भारत के लिए हारना नॉर्मल बात है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.
गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को पहली बार पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी और टीम टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी.