भारतीय टीम बेशक इस बार एशिया कप नहीं जीत सकी, लेकिन फैन्स को इस बात का सुकून है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म में वापसी हो चुकी है. विराट कोहली ने इस साल एशिया कप में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से टी-20 इंटरनेशनल का पहला शतक निकला. उनके फॉर्म में आने पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें संन्यास को लेकर सलाह दी है.
नहीं थम रहे Virat Kohli, मैदान के बाहर जड़ दी 'फिफ्टी', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली को बेहतरीन प्रदर्शन करके क्रिकेट से विदाई लेनी चाहिए, न कि टीम से बाहर होकर. अफरीदी ने आगे कहा कि जिस तरह से विराट कोहली ने खेल दिखाया है, नाम बनाने से पहले उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा था, वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. अफरीदी के मुताबिक, एक दौर आता है जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं. लेकिन ऐसे मौके पर आपका मकसद शान से अलविदा कहना होना चाहिए.
एशिया कप में विराट के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पांच मैचों में 92 की जोरदार औसत से 276 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे.