पाकिस्तान के खेमे से टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पड़ोसी मुल्क के सबसे खतरनाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. शाहीन को घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से हटना पड़ा है.
बता दें कि शाहीन अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के बल्लेबाजों को खासा तंग किया था और केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी. शाहीन का बाहर होना जहां पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह बेहद राहत भरी खबर है. हालांकि, चोट के चलते भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 28 अगस्त को होनी है.