आईपीएल की तरक्की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बर्दाश्त नहीं हो रही है. यही वजह है कि पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई की शिकायत आईसीसी से करने का बात कही है.
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल के मीडिया राइट्स 48 करोड़ में बिकने के बाद कहा था कि आने वाले सालों में इंडियन प्रीमियर लीग दो की बजाय ढाई महीने चलेगा और इसको लेकर आईसीसी और बाकी क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की जाएगी. ताकि विदेशी प्लेयर्स टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रह सकें. अब यही बात रमीज राजा को रास नहीं आई है.
रमीज ने कहा कि आईपीएल के बढ़े हुए विंडो को लेकर अबतक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मेरा प्वॉइंट साफ और सीधा है कि अगर वर्ल्ड क्रिकेट में कोई डेवलपमेंट हो रहा है तो इसका असर हम पर भी पड़ेगा. हम इसके खिलाफ आईसीसी की अगली मीटिंग में पूरी ताकत के साथ सवाल उठाएंगे और अपनी बात रखेंगे.