पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. बाबर विराट कोहली के साथ T20I में संयुक्त रूप से 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.
वह अब यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें पुरुष खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर ऐसा करने वाले आठवें खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ छठे T20I में 59 गेंदों में 87 रनों की अपनी शानदार पारी के साथ, वह T20I में 3000 क्लब में प्रवेश करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.
बढ़ती ही जा रही हैं पाकिस्तान की मुश्किलें, ड्रेसिंग रूम में चक्कर खाकर गिर पड़ा ये धाकड़ बल्लेबाज
बाबर ने विराट कोहली की बराबरी करते हुए 81 पारियों में 3000 रनों के आंकड़े को छू लिया है. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ही 100 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.
बाबर की बेहतरीन पारी हालांकि पाकिस्तान के काम नहीं आई और इंग्लैंड ने 7 मैचों की इस सीरीज का छठा मैच 8 विकेट से जीत लिया.