पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यूनाइटेड किंगडम के नागरिक बनने जा रहे हैं. आमिर फिलहाल अपने परिवार के साथ यूके में ही रहते हैं और 2024 में वे ब्रिटेन के नागरिक बन जाएंगे. ब्रिटिश नागरिक बनने से आमिर को इंग्लैंड के लिए खेलने की परमिशन मिल जाएगी.
Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उड़ाया मजाक तो इंग्लिश कप्तान Stokes ने दिया मजेदार जवाब
इसके साथ ही उनके आईपीएल खेलने की भी संभावना बढ़ जाएगी. 31 साल के आमिर ने एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वे ब्रिटेन का नागरिक बनने के बाद इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे, बल्कि वे आईपीएल में खेलना चाहेंगे.
अपने इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'पहली बात मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा. मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं. दूसरा, आईपीएल की बात करें तो अभी एक साल और बाकी है. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं कदम दर कदम चलता हूं. हम नहीं जानते कि कल क्या होगा और आईपीएल खेलने के लिए मैं साल 2024 में सोचूंगा. जब मुझे अपना ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाएगा, तब मेरे लिए जो भी सबसे बेहतर अवसर होगा मैं उसका लाभ उठाऊंगा.'