भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों ने दी है. बोर्ड ने आगे कहा है कि शमी अब इंग्लैंड में जाकर सर्जरी कराएंगे. शमी आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेले थे.
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का लग्जरी फ्लैट, कभी थे टेंट में रहने को मजबूर
उसके बाद उन्हें चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, 'शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का विशेष इंजेक्शन लेने के लिए लंदन में थे. उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं. वह जल्द ही सर्जरी के लिए इंग्लैंड रवाना होंगे. ऐसे में आईपीएल 2024 में खेलने का सवाल ही नहीं उठता.'
बता दें कि शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दर्द के बावजूद खेले थे. उन्हें अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी, लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.