क्रिकेटर संजू सैमसन अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और दक्षिण में उनकी एक अलग फैन फॉलोविंग है. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के प्रशंसकों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की T20I श्रृंखला के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया.
हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन वहां पहुंची भीड़ संजू सैमसन के नाम का जयकारा लगा रही थी. भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने सैमसन को टैग कर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रशंसकों की तस्वीरें और वीडियो साझा किए.
लोगों ने 27 वर्षीय खिलाड़ी के लिए अपना समर्थन दिखाया जिन्हें T20 विश्व कप टीम से बाहर रखा गया है.
IND vs AUS: टी-20 सीरीज जीतने पर गदगद हुए भारतीय कप्तान Rohit Sharma, बताया टीम का सबसे बड़ा पॉजिटिव
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इंडिया पहले ही केरल पहुंच चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया सोमवार को तिरुवनंतपुरम पहुंची थी.