एशिया कप 2022 मिस कर चुके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण इस साल T20 विश्व कप खेलने का मौका भी खो सकते हैं.
खबरों की मानें तो बुमराह की पीठ की चोट, जिसने उन्हें 2019 में कॉम्पीटिटिव क्रिकेट से बाहर कर दिया था, एक बार फिर से उन्हें परेशान कर रही है.
IND vs ZIM : फिटनेस टेस्ट पास कर स्क्वाड में शामिल हुए KL Rahul, Dhawan की जगह करेंगे टीम की अगुवाई
इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए, BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि सभी को बुमराह की चोट को लेकर चिंता है क्योंकि T20 विश्व कप के लिए सिर्फ दो महीने बाकी हैं और यह चोट ऐसे महत्वपूर्ण समय में सामने आई है.
बता दें कि 28 वर्षीय बुमराह इस समय बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन में हैं.