पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. घटना की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा कि ये फोटो बहुत लंबे समय तक हमें परेशान करेगी, मुसीबत के इस वक्त में मैं कम से कम इतना तो कर सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में अपनों को खोने वाले बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं. मैं ऐसे बच्चों को सहवाग स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में फ्री एजुकेशन ऑफर करता हूं.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज हुआ WTC Final से बाहर
एक अन्य ट्वीट में सहवाग ने लिखा कि सभी परिवारों के प्रार्थना और बचाव कार्यों में लगे सभी बहादुर पुरुष और महिलाओं को सेल्यूट. हम सभी मेडिकल टीम और ब्ल्ड डोनेट करने वाले लोगों के साथ हैं. सहवाग के फ्री एजुकेशन वाले ऑफर को उनके फैंस लाइक कर रहे हैं.