ODI World Cup 2023: आईसीसी ने बुधवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का एंथम रिलीज कर दिया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. ये एंथम शुरू से लेकर अंत तक आपको बांधे रखता है.
एंथम लॉन्च के बारे में बोलते हुए रणवीर सिंह ने कहा, 'स्टार स्पोर्ट्स परिवार के एक हिस्से और एक कट्टर क्रिकेट प्रशंसक के रूप में, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस एंथम लॉन्च का हिस्सा बनना वास्तव में एक सम्मान की बात है. यह उस खेल का उत्सव है जिसे हम सभी प्यार करते हैं.'
वाराणसी को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात, PM नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास
वहीं सॉन्ग कंपोसर प्रीतम ने कहा, 'क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा जुनून है और अब तक के सबसे बड़े वर्ल्ड कप के लिए 'दिल जश्न बोले' की रचना करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है. ये गाना सिर्फ 1.4 अरब भारतीय फैंस के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए भारत आने और अब तक के सबसे बड़े जश्न का हिस्सा बनने के लिए है.'