भारत में वर्ल्ड कप शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस मेगा इवेंट को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल होगा. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
Asian Games 2023: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी टीम की बैटिंग स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है. टॉप तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर पर बाबर आजम की निगाहें टिकी होंगी, ऐसे में उनकी फॉर्म अहम होगी. मुझे लगता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है. सिर्फ शाहीन अफरीदी ऐसे बॉलर हैं, जो नई बॉल से अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हसन अली लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि वसीम जूनियर अपनी लय को जूझ रहे हैं. हमारे पास शादाब खान जैसा स्पिनर है, लेकिन वह बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल रहे हैं. अगर पाक ने बॉलिंग में सुधार नहीं लाया, तो वह अच्छी टीमों के खिलाफ 350-375 रन लुटा देगा.'