भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख के बाद अब वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल में कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं.
पाकिस्तान को भी 12 अक्टूबर को श्रीलंका से टक्कर लेनी थी, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच से पहले तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी प्रस्तावित बदलाव पर कोई आपत्ति नहीं है.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई और आईसीसी को IND vs PAK मैच को प्रीपोन करने की हरी झंडी दे दी.
दिलचस्प बात यह है कि अब 14 अक्टूबर को तीन मैच होंगे. भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के अलावा, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड चेन्नई में एक दिवसीय मैच खेलेंगे, तो वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड का दिल्ली में अफगानिस्तान से मुकाबला होगा.