फिन एलन ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 62 गेंदों में 137 रनों की तूफानी पारी खेलकर ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये अब T20I इतिहास में किसी भी कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने मैकुलम के 123 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है जो उन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.
एलन की पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल थे, जो अब एक T20I पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के हैं. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों विशेषकर हारिस रऊफ की जमकर धुनाई की. एलन ने हारिस रउफ के एक ओवर में 27 रन बनाए थे.
फिन एलन की इस पारी के दमपर न्यूजीलैंड 224 के विशाल स्कोर तक पहुंचा था. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान 179 रन ही बना सका और मुकाबले को 45 रनों से हार गई. इस जीत के सात ही न्यूजीलैंड ने अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.