कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह पर जमकर नाराजगी जताई, जिनकी बड़ी गलती के कारण भारत 206 के विशाल लक्ष्य के खिलाफ संघर्ष करता रहा और अंत में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 16 रनों से हार गया.
हालांकि कप्तान ने अभी-अभी चोट से वापस लौटे भारत के तेज गेंदबाज को दोष नहीं दिया लेकिन मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा, 'नो बॉल किसी भी प्रारूप में अपराध है.'
उन्होंने कहा कि हालांकि टीम के लिए यह अच्छा या बुरा हो सकता है, लेकिन वे 'बुनियादी बातों से दूर नहीं जा सकते'.
अर्शदीप ने 5 नो-बॉल फेंकी, जिसका विपक्ष को बड़ा फायदा मिला. उन्होंने भारत के खिलाफ 206 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जिसका मेन इन ब्लू पीछा करने में असफल रहे. श्रीलंका ने 16 रनों की जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.