आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के बूते जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार टीम इंडिया में चुने गए नीतिश रेड्डी इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
नीतिश की जगह पर टीम में शिवम दुबे को शामिल कर लिया गया है. बोर्ड ने बताया है कि नीतिश रेड्डी की इंजरी को मॉनिटर किया जा रहा है. हालांकि, नीतिश की इंजरी कितनी गंभीर है, इस पर बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया है.
IND vs ENG: 'कमजोरी' ही बनेगी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत, सेमीफाइनल में होगा इंग्लैंड का गेम ओवर
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है. टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है.वहीं, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में मौका दिया गया है.