क्रिकेट के मैदान पर यूं तो कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं, लेकिन अगर आप आपको कहे कि एक टीम स्कोर बोर्ड पर उतने भी रन नहीं लगा पाती है जितने प्लेयर्स के साथ वह मैदान में मैच खेलने उतरी हो. तो जाहिर है आप भी अपने दिमाग के घोड़ों को दौड़ाना शुरू करेंगे या फिर गूगल बाबा पर छानबीन करने लगेंगे.
अब आइए आपके सब्र का ज्यादा इम्तिहान ना लेते हुए आपको नेपाल और यूएई की अंडर 19 महिला टीमों के बीच हुए मैच की कहानी और स्कोर कार्ड दोनों से अवगत कराते हैं.
दरअसल, एशिया महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में यूएई की गेंदबाजों ने गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि नेपाल की पूरी टीम 8.1 ओवर में महज 8 रन पर ऑलआउट हो गई. सही सुना आपने सिर्फ 8 रन. छह बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सकीं, तो टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर 3 रहा. नेपाल के बैटिंग ऑर्डर के साथ मजाक महिका गौर ने किया और कुल 2 रन खर्च करते हुए 5 विकेट निकाले. टी-20 मुकाबले में यूएई की बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को कुल 7 गेंदों में हासिल कर डाला और मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.