T20 World Cup 2024: साल 2024 टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए नेपाल क्रिकेट टीम ने क्वालीफाई कर लिया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर मुकाबले के सेमीफाइनल में नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. नेपाल ने 9 साल बाद टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.
इससे पहले टीम ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था. इस मुकाबले के दौरान नेपाल टीम के समर्थकों के बीच भारी जोश और उत्साह देखने को मिला. मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच के दौरान आस-पास दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई. इतना ही नहीं नेपाल के समर्थक इस मैच को देखने के लिए घरों की छतों पर चढ़ गए.
बता दें कि इस साल नेपाल टीम ने एशिया कप टूर्नामेंट में भी भाग लिया था. टीम के लिए बेशक यह टूर्नामेंट इतना खास नहीं रहा हो, लेकिन नेपाल की टीम ने पिछले कुछ समय से पलटवार जरूर करके दिखाया है.