IPL 2023: आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई ने फैंस का ध्यान खींचा था. इस विवाद के बारे में स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत करते हुए नवीन उल हक ने कहा, 'आप जुर्माना देखकर समझ जाएंगे कि लड़ाई किसने शुरू की थी. मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता. उस मैच में मैंने एक शब्द नहीं बोला था. मैंने आपा नहीं खोया था. मैच के बाद मैंने जो किया वो हर कोई देख सकता है. मैं हाथ मिला रहा था और फिर कोहली ने मेरा हाथ जोर से पकड़ा था मैं भी इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया दी थी.'
ASIA CUP: 31 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका
नवीन ने आगे कहा, 'मैं कभी भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं खींचना चाहता था. लेकिन जब विपक्षियों ने सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने शुरू किए तो मैं खुद पर काबू नहीं रख सका. मैंने कभी किसी का नाम नहीं लिया, मैं बस अपने आमों का लुत्फ उठा रहा था.'