इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है. नासिर हुसैन ने सुझाव दिया है कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन की बैटिंग टैकनीक से सबक सीखना चाहिए, खासकर तेज गेंदबाजों का सामना करते समय.
स्काई स्पोर्ट्स पर एक सेगमेंट के दौरान, हुसैन ने कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों से वास्तव में निराश हूं, उनके फैंस ऐसा कहने के लिए मेरे पीछे पड़ सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय शीर्ष क्रम को बाबर और केन को देखने की जरूरत है कि जब गेंद घूम रही हो तो तेज गेंदबाजों को कैसे खेला जाए. दोनों ऐसा करने में माहिर हैं.'
WTC Final: 'लक्ष्य कठिन था लेकिन...', टीम इंडिया को मिली हार के बाद बोले राहुल द्रविड़
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. टीम इंडिया को मिली इस हार के पीछे उनकी खराब बल्लेबाजी एक बड़ी वजह बनकर सामने आई है.