Rohit Sharma IPL: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रोहित 3 गेंदों पर 0 को स्कोर पर आउट हुए. आईपीएल करियर में रोहित 16वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा है.
IPL 2023: LSG ने की केएल राहुल के रिप्लेसमेंट की अनाउंसमेंट, इस बल्लेबाज को टीम में दी जगह
इस शर्मानक लिस्ट में नंबर 1 पर रोहित शर्मा हैं वहीं उनके बाद नंबर 2 पर सयुंक्त रूप से सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक और मंदीप सिंह का नाम आता है जो 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं नंबर तीन पर अंबाती रायडू का नाम है जो 14 बार आईपीएल के इतिहास में शून्य पर आउट हो चुके हैं.