Ranji Trophy Final: विदर्भ को रौंदकर रिकॉर्ड 42वीं बार चैम्पियन बनी मुंबई, गेंद से चमके तनुश कोटियान

Updated : Mar 14, 2024 14:35
|
PTI

Ranji Trophy Final: घरेलू क्रिकेट की दिग्गज मुंबई ने आठ साल का इंतजार खत्म करते हुए अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करके 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता. फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान ने विदर्भ को 169 रन से हराया.

टूर्नामेंट के इतिहास में 90 में से 48वीं बार मुंबई फाइनल में पहुंची थी. वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए फाइनल का नतीजा लगभग उसी समय तय हो गया था, जब विदर्भ को 538 रन का लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य मिला था.

विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65) ने हालांकि पूरे पहले सेशन में मुंबई के गेंदबाजों को परेशान किया. विदर्भ ने पांचवें दिन पांच विकेट पर 248 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और टीम को जीत के लिए 290 रन और चाहिये थे. हालांकि, विदर्भ की टीम 368 रन पर आउट हो गई.

वाडकर ने इस साल पहला शतक जड़ने के साथ ही सीजन में 600 रन का आंकड़ा भी पार किया. वहीं दुबे ने फर्स्ट क्लास करियर में दूसरा अर्धशतक जमाया. दोनों ने 194 मिनट और 255 गेंद तक चली साझेदारी निभाई.

दूसरे सेशन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही वाडकर को तनुष कोटियान ने आउट किया. कोटियान ने 95 रन देकर चार विकेट चटकाए. यह साझेदारी टूटने के बाद विदर्भ की हार पर लगभग मुहर लग गई. विदर्भ दो बार खिताब जीतने के बाद तीन बार फाइनल हार गया है.

तुषार देशपांडे ने शॉर्ट गेंद पर दुबे को आउट किया. दुबे ने 128 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए. देशपांडे ने ही आदित्य सरवटे को भी पवेलियन भेजा. कोटियान ने यश ठाकुर (6) के रूप में चौथा विकट लिया. वहीं अपने कैरियर का आखिरी मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव का विकेट लेकर विदर्भ की पारी का समेट दिया.

IPL 2024: KKR के लिए बजी खतरे की घंटी, शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं श्रेयस अय्यर

Ranji Trophy final

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video