युवा गेंदबाज मुकेश कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. मुकेश को ये चांस लंबे इंतजार के बाद मिला है और उनको ये मौका कैसे मिला, BCCI ने इसके पीछे की वजह बताई है.
मुकेश ने शार्दुल ठाकुर को रिप्लेस किया है जो बीसीसीआई के मुताबिक फिलहाल चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि शार्दुल की चोट मुकेश कुमार के लिए वरदान साबित हुई है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पहले भी भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
पिछले तीन सीजन में बंगाल को दो रणजी ट्रॉफी फाइनल में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, मुकेश को भारत ए टीम में जगह मिली. वहां भी उन्होंने न्यूजीलैंड ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी.
अब तक खेले गए 39 फर्स्ट क्लास मैचों में, मुकेश ने 21.55 की प्रभावशाली औसत से 149 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत ए के लिए 17.50 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.
Kohli की बल्लेबाजी के फैन हैं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज Joshua Da Silva, खुद किया खुलासा