क्रिकेट फील्ड पर अपने फैसलों और बल्लेबाजी से धोनी ने यकीनन आपका भी खूब दिल जीता होगा. आपने माही को लुक्स बदलते और ऐड में तरह-तरह के रोल करते हुए भी देखा होगा. लेकिन, भारत के पूर्व कप्तान को आपने डांस फ्लोर पर अपने मूव्स से समां बांधते हुए शायद ही देखा होगा.
हार्दिक पांड्या की पार्टी में माही बॉलीवुड गानों पर ऐसे थिरके कि जिसने भी धोनी के मूव्स देखे वो पूर्व कप्तान का फैन हो गया. हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी हार्दिक, क्रुणाल, ईशान किशन समेत जमकर नाचते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और धोनी का यह रूप फैन्स को काफी रास आ रहा है.