अगर आप भी चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के फैन हैं, तो यह खबर आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर देगी. दरअसल, माही ने आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. सीएसके के थाला ने कन्फर्म किया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई के लिए खेलेंगे और चेपॉक के मैदान पर बतौर कप्तान चार साल बाद वापसी करेंगे.
'रन बनाने के बावजूद नहीं मिल रहा है चांस', मौका नहीं मिलने पर इस आक्रामक बल्लेबाज ने जाहिर की निराशा
बता दें कि माही और सीएसके ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक में आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था. इसके बाद से कोरोना के चलते आईपीएल का कोई भी मैच इस मैदान पर नहीं खेला जा सका था.
धोनी ने फ्रेंचाइजी के एक इवेंट के दौरान इस बात की जानकारी दी है. माही के इस बयान के बाद उन अफवाहों पर भी विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि धोनी शायद आईपीएल 2023 में बतौर खिलाड़ी नजर ना आए. चेन्नई के लिए हालांकि, पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज की थी, जबकि 10 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.