आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20I श्रृंखला में जीत हासिल करने के बाद, टीम इंडिया अब इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अब कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच ही बचे हैं, ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर रहेगी. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चयनकर्ताओं के रडार पर नहीं हैं.
सूत्रों ने एएनआई को जानकारी दी, "चयनकर्ता T20 विश्व कप के लिए शमी को नहीं देख रहे हैं क्योंकि उनके मुताबिक शमी इस प्रारूप के लिए फिट नहीं है. चयनकर्ता युवा गेंदबाजों में निवेश करना चाहते हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं. वे भुवनेश्वर कुमार को सीनियर गेंदबाज के तौर पर चुन सकते हैं लेकिन शायद शमी इस बार T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे."
शमी एक जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट खेलेंगे. भारतीय खेमे में COVID-19 का प्रकोप बढ़ने के कारण चौथे टेस्ट के बाद इसे रिशेड्युल करना पड़ा. यह 31 वर्षीय पेसर सबसे छोटे प्रारूप में आखिरी बार 2021 में T20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था और तब से टीम में जगह बनाने में विफल रहा है.